Friday, December 5, 2025

‘Patna to Pakistan 2’ की शूटिंग पूरी, जानें- कब होगी रिलीज

क्या एक इंसान, अकेले दम पर दुश्मनों के देश में जाकर इतिहास बदल सकता है? क्या राष्ट्रभक्ति केवल भाषणों में होती है या उसके लिए मैदान में उतरना पड़ता है? यह कोई बॉलीवुड की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा की उस कहानी की वापसी है, जिसने दर्शकों के दिलों में आग भर दी थी—‘पटना से पाकिस्तान’। और अब, उस आग में एक बार फिर चिंगारी डालने आ रही है ‘पटना से पाकिस्तान 2’, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के ‘जुबली स्टार’ दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर अपने दमदार किरदार से तहलका मचाने को तैयार हैं। यह फिल्म अब केवल एक सिनेमा नहीं, बल्कि एक मिशन बन चुकी है।

WhatsApp Image 2025 04 08 at 10.36.23 PM

श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरी हो चुकी है और अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में है। निर्माता प्रेम राय के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ एक सिक्वल नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। सिनेमा समाज में सोच को झकझोर दे, तब वह सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक जिम्मेदारी बन जाता है। प्रेम राय ने साफ कहा है कि इस बार स्क्रिप्ट, सिनेमेटोग्राफी, और प्रस्तुति में ऐसी भव्यता लाई गई है, जो आज तक भोजपुरी पर्दे पर नहीं देखी गई।

इस बार फिल्म की खास बात है इसकी दमदार स्टारकास्ट। निरहुआ के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे भोजपुरी के दो और दिग्गज – रवि किशन और पवन सिंह। एक ही मंच पर इन तीनों का आना, भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। इनके अलावा सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन किया है अनंजय रघुराज ने और कहानी लिखी है राकेश त्रिपाठी ने। कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है महेश बेंकट ने, जबकि फिल्म के पीआरओ हैं रंजन सिन्हा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores