शहडोल । दक्षिण वनमण्डल शहडोल के अंतर्गत ग्राम श्यामडीह में वन विभाग के अमले ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया , मिली जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामडीह में एक लाल रंग का मैसी 1035 बगैर पंजीयन का ट्रैक्टर बिना किसी दस्तावेज के रेत का परिवहन कर रहा था, वाहन को देवशरण बैगा पिता शिवलाल बैगा निवासी खेतौली चला रहा था , वाहन मालिक की पहचान डाली नायक पिता मोती नायक निवासी खेतौली के रूप में की गई ,सूचना के आधार पर मुख्य वनसंरक्षक वनवृत शहडोल लखनलाल उइके के निर्देशन में वनमंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रीमती श्रद्धा पेंड्रो के मार्गदर्शन पर उड़न दस्ता के प्रभारी शिवपूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई , इस कार्यवाही में वनपाल धानी सिंह मरावी , परिक्षेत्र सहायक बडखेरा श्री प्रकाश ,वाहन चालक नरेंद्र, स्थाई कर्मी दिनेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही , जब्त शुदा ट्रैक्टर को श्यामडीह के बीट गार्ड इंद्रमणि तिवारी , शिवप्रसाद मरकाम , शिवप्रकाश शुक्ला के सुपुर्द कर श्यामडीह वन चौकी में खड़ा कराया गया है ।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13152
Total views : 31999