*लोकायुक्त रीवा की ट्रैप कार्यवाही*
*ट्रेप दिनाक 04.02.2024*
*नाम आवेदक श्री रामनरेश जायसवाल निवासी ग्राम न्यू सप्टा थाना पपौध जिला शहडोल
*आरोपी* – कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री अनिल शर्मा थाना पपौध जिला शहडोल एवं प्राइवेट व्यक्ति पवन सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर तहसील लालगंज जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश
*ट्रेप रिश्वत राशि* -2000 रुपय, पूर्व में ली गई राशि 3000 रुपए
*घटना स्थल* – थाना पपौध जिला शहडोल
*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसका विवाद अमृतलाल जायसवाल से दिनांक 5 1 2024 को हो गया था जिसकी रिपोर्ट उसने उसी दिन थाना पपौध में की थी किंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उससे रिश्वत की मांग की गई उसकी कच्ची रिपोर्ट लिख दी गई , उसके ऊपर अमृतलाल की तरफ से पक्का कैसे बना दिया गया अब उस कैस में जमानत देने के नाम पर ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही है इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी , आज दिनांक 04.02.2024 को आरोपी प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा और उसके साथी प्राइवेट व्यक्ति पवन सिंह को शिकायतकर्ता श्री राम नरेश जायसवाल से ₹2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया.
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम कार्रवाही की जा रही है
Shahdol News: लोकायुक्त रीवा की ट्रैप कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा रंगेहाथ धराये
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान