मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी जंगल में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया, शव कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है, बाघ के शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं, जिसमें, दांत, नाखून ,पंजे एवं खाल शामिल हैं। वन विभाग लगा डॉग स्क्वाड की मदद से जांच करने में जुटा हुआ है, बाघ के शिकार की घटना व्यौहारी वन परिक्षेत्र के बीट बेडरा के कंपार्टमेंट 168 की है। इससे पहले भी ब्यौहारी के घोरसा बीट में 8 वर्षीय बाघिन का शव मिला था।







Total Users : 13152
Total views : 31999