दबंगों ने घर में घुसकर दो पुरुष दो महिलाओं के ऊपर खुले आम किए मारपीट।
जानकारी मुताबिक पीड़ित अपने भाई भाभियों के सहित रिश्तेदारी जाने में घर से निकल रहे थे तभी दो युवक शराब की नशे में आकर खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिए। पीड़ित के मना करने पर मां-बहन की गाली देने लगे कुछ ही देर बाद लगभग 20 अज्ञात युवक चाकू, तलवार, एवं कट्टा लेकर आएं और घर में घुसकर मारने लगे जिससे नरेंद्र पटेल को चाकू से हमला कर दिए । चाकू के हमला करने से पीड़ित के गले एवं कान में काफी चोट आने से बेहोशी हालत में उप स्वास्थ्य केंद्र व्यौहारी में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया थाना व्यौहारी के अंतर्गत इस तरह से दबंगों ने दिल दहाड़े कई तरह के घटना को अंजाम देते रहते हैं लेकिन अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा ऐसे दबंग के विरुद्ध कड़ी कोई कार्यवाही नहीं की गई।






Total Users : 13306
Total views : 32223