शहड़ोल जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक वैसे वैसे शहडोल में चुनावी हलचल तेज हो रही है। दोनो शीर्ष पार्टियों के शहडोल में स्टार प्रचारको का दौरा तेज हो गया है। इसी क्रम में शहडोल दौरे पर आई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ पर आरोपो की झड़ी लगा दी, तो वही शहडोल दौरे पर आए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विनय सक्सेना ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कई बड़े आरोप लगाए है।
संसदीय क्षेत्र शहडोल में चुनावी दौरे पर आई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ के यहां हुई कार्यवाही पर कहा कि दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है।इसलिए कही शराब बंटवा रहे कही पैसा बंटवा रहे है।कमलनाथ ने परिवारवाद को आगे बढ़ाया, 15 माह के सरकार में युवाओं को 4000 नही दिया। विवाह योजना के 51000 नही दिए। आज कमलनाथ पश्चाताप कर रहे है 84 के सिखो के नरसंहार का भी जिक्र किया है। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश की 29 सीट जीतेगी। और अबकी बार 400 पार होगी। पूरे देश मे विकास हुआ है। सड़क रेल्वे युवाओं को रोजगार, आवास जैसी योजनाओं से गरिबो को लाभ मिला है। आज भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में पांचवे नम्बर पर है। वही शहडोल दौरे पर आए कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता विनय सक्सेना ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा के कार्यकाल के विकास के कार्यो की पोल खोलते हुए, भाजपा मुक्त देश बनाने की बात कही, वही कांग्रेस के घोषणा पत्र को सार्वजनिक करते हुए युवाओं व महिलाओ के लिए कई घोषणाएं की है ।