शहडोल जिले में आचार संहिता लगी है लोकसभा चुनाव के लेकर पुलिस तैनात है वही चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही है । बाबजूद इसके शहड़ोल जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा था, शहडोल पुलिस को नशीली दवाओं के माध्यम से युवाओं को नशे के जाल में धकेलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। घेराबंदी कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन का जखीरा जप्त कर कार्यवाही की है। जिले की कोतवाली व एसपी की स्पेशल टीम ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले सरकार पेट्रोल पंप के पीछे महुआ पेड़ के नीचे दबिश देकर अमन गुप्ता उर्फ नीतीश व मनजीत सिंह संधू उर्फ बिशाल कों पकडा है । तलाशी के दौरान उनके पास से 946 नग इंजेक्शन बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख से ऊपर की आँकी जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
Home विन्ध्य प्रदेश Shahdol Shahdol News: आचार संहिता के बाबजूद जिले में फल फूल रहा था नशे का कारोबार