SHAHDOL : शीत ऋतु में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखें – कमिश्नर

0
157

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखने के निर्देश सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शीतलहर में बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को होने वाली मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए सभी दवाइयां उपलब्ध रहें और सभी उपकरण अच्छी स्थिति में रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों,उप स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें और वहां की स्थिति में सुधार करें। कमिश्नर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज मेडिकल कॉलेज शहडोल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

image 297

कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग की स्थिति मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में खराब स्थिति में सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति को देखें, मनन करें और वास्तविक स्थिति का आकलन कर परिणाम मूलक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है।

कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं। कमिश्नर ने कहां है कि शहडोल संभाग में पोषण का स्तर काफी खराब है शहडोल संभाग में पोषण की स्थिति को बेहतर करें। उन्होंने कहा कि पोषण की स्थिति में सुधार कर माताओं और बच्चों को मौत से बचाने का प्रयास करें। कुपोषण से पीड़ित लोगों का जीवन बचाना हम सबका दायित्व है कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों की सेवा के लिए चिकित्सालय और आंगनवाड़ी केंद्रों को सुधारने और आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पूरी ताकत लगाकर काम करने की भी आवश्यकता है।

image 298

बैठक में मेडिकल कॉलेज शहडोल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते कमिश्नर ने कहा कि बहुत गंभीर स्थिति में ही रोगियों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर करें जहां तक संभव हो मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्रों में ही बेहतर उपचार मुहैया कराने का प्रयास करें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सिविल सर्जन की जिम्मेदारी है कि उनका चिकित्सालय बेहतर कार्य करें लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here