
जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता,स्वयं बनाना पड़ता है। जो जैसा मार्ग बनाता है,उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है। – स्वामी विवेकानंद

शहडोल स्वामी विवेकानंद के जयंती दिवस अप आयोजित “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर आज गांधी स्टेडियम शहडोल में नेशनल योग डे के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।,युवा दिवस के के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, एडीजीपी श्री डी.सी. सागर सहित जिला के अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।







Total Users : 13152
Total views : 31999