Home मध्यप्रदेश SHAHDOL : बाणगंगा मेले के शुभारंभ, मकर संक्रान्ति स्नान, दान और पुण्य का पर्व:अमिता चपरा

SHAHDOL : बाणगंगा मेले के शुभारंभ, मकर संक्रान्ति स्नान, दान और पुण्य का पर्व:अमिता चपरा

0
SHAHDOL : बाणगंगा मेले के शुभारंभ, मकर संक्रान्ति स्नान, दान और पुण्य का पर्व:अमिता चपरा

शहडोल संभागीय मुख्यालय में लगने वाला पांच दिवसीय मकर संक्रान्ति का मेला स्नान दान और पुण्य का पर्व है इस दिन से सूर्य मकर राषि में प्रवेष कर तिल-तिल दिन में वृद्वि करते है जिस कारण इस पर्व पर तिल का दान और उसके लड्डू का महत्व अलग है। इस मेले में पाॅच दिन का नगरपालिका परिषद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से आयोजन करती है जिसका आनंद लेने संभाग से लोग आते है। इस क्षेत्र में लगने वाला यह बाणगंगा का मेला पुरातंन है और इसका अपना अलग महत्‍व है यह निरंतर चले और विस्‍तारित हो यही हमारी कामना है। उक्‍त सारगर्भित उद्बोधन अध्‍यक्ष महिला वित्‍त विकास निगम श्रीमती अमित चपरा ने आज संभागीय मुख्‍यालय में मकर संक्रान्ति पर्व पर आयोजित बाणगंगा मेले के शुभारंभ अवसर पर व्‍यक्‍त व्‍यक्‍त किये।

image 243

कार्यक्रम के पूर्व में श्रीमती चपरा के साथ जयसिंहनगर एवं जैतपुर के विधायक, नगरपालिका अध्‍यक्ष सहित अन्‍य लोगों ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और मेले के ध्‍वज को फहराया। इसके पश्‍चात हनुमान संकीर्तन मंडली सोहागपुर द्वारा भजन गायन करते हुए मुख्‍य मंच तक जाकर कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍वलन कर किया।

image 244

कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि इस आदिवासी अंचल का यह बाणगंगा मेला अत्‍यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है जहां दूर-दूर से लोग आते है और मेले में अपने सागे संबंधियों से मेल- मिलाप करते है। मेले का ग्रामीण लोग भरपूर आनंद उठाते है।इस मौके पर नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री घनश्‍याम दास जायसवाल ने कहा कि बाणगंगा के इस पॉच दिवसीय मेले को और भव्‍य रूप प्रदान किया जाएगा तथा भविष्‍य में इस मेले को प्रदेश स्‍तर के मेले के रूप में पहचाना जाएगा।

image 245

इस दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि बाणगंगा स्‍थल पर यह प्राचीन मेला अतिपुरातंन है यहां पर पाण्‍डव कालीन अनेक दृश्‍य एवं प्रतीक है इस परमपरा को हम सब मिलकर बनाये रखें यहीं हम सबका कर्तव्‍य है। उन्‍होंने कहा कि इस मेले में इस क्षेत्र के अनेको व्‍यव‍सायी आकर यहां अनेक तरह की वस्‍तुएं विक्रय करते है जिससे लोगों को लाभ मिलता है।इस मौके पर उपाध्‍यक्ष श्री प्रवीण शर्मा, श्री कमलप्रताप सिंह एवं श्री सुभाष गुप्‍ता सहित अन्‍य लोंगों ने भी अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती सत्‍यभाभा गुप्‍ता, श्री रवीन्‍द्र तिवारी, नगर पालिका के पार्षदगण, पत्रकारगण, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक सहित काफी संख्‍या में मेला प्रेमी उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34