[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

SHAHDOL : फुटबॉल क्रांति के तहत आयोजित न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का कमिश्नर शहडोल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ने किया उद्नघाटन

शहडोल संभाग की ग्राम पंचायत पडमनिया में फुटबॉल क्रांति के तहत आयोजित न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर सहित खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

इस मौके पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा की किसी भी गांव का, किसी भी शहर का, किसी भी स्कूल का, किसी भी समाज का, कोई भी बच्चा निष्क्रिय ना रहे, वह खेल के मैदान में उतरेगा तो खेलना सीखेगा। खेलना सीखेगा, तो ताकत अर्जित करेगा, कौशल अर्जित करेगा, जिसके पास ताकत कौशल, शिक्षा, सूझबूझ होती है। वह सेना, होमगार्ड और पुलिस में जा सकता है, फुटबॉल क्रांति इसलिए प्रारंभ की गई है कि, गांव के हर एक बच्चे में आत्मविश्वास पैदा हो, गांव का हर बच्चा स्वस्थ हो तथा गांव के हर बच्चे में ताकत आए. और हर बच्चे में यह सब खेल खेलने से आता है।फुटबॉल क्रांति के माध्यम से मैं आपसे यह कहना चाहता हूं भारत माता की सब संताने चाहे उसका धर्म, जाति, समाज, पूजा पद्धति कोई भी हो पर सब एक समान उपयोगी है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores