ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
SHAHDOL मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद पंचाय बुढार के ग्राम पंचायत साबों में पेसा एक्ट के प्रति जागरूक करने हेतु चौपाल लगाई गई। चौपाल ने सीईओ बुढार ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए बनाए गए इस पेसा एक्ट के लागू हो जाने से ग्राम सभा अब बहुत अधिक शक्तिशाली हो गई है।पेसा एक्ट लागू हो जाने से आदिवासी क्षेत्रों की ग्राम सभा अब बहुत अधिक शक्तिशाली हो गई है। विकास परियोजनाओं के कारण बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण और विस्थापन के कारण अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों में बड़े पैमाने पर संकट पैदा हो गया था। पेसा एक्ट इन कमजोरियों में से कई के लिए एक रामबाण के रूप में लागू हुआ है जो विकास के एक नए प्रतिमान को पेश कर रहा है।यह अधिनियम अनुसूचित क्षेत्र में एक गांव के लिए ग्राम सभा की स्थापना की अनुमति देता है। प्रत्येक ग्राम सभा एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करेगी जो अनुसूचित क्षेत्र के कुछ पहलुओं, विशेष रूप से संसाधन प्रबंधन करती है। इसी प्रकार जमीन के अधिकार, जल अधिकार, जंगल का अधिकार, सहित अन्य आवश्यक जानकारियों से भी अवगत कराया। चौपाल में पीसीओ जनक राम भगत, अखिलेश कुमार शर्मा ग्राम पंचायत साबो सरपंच, अमन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।