पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ खास और भावनात्मक है। सीमा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और उसका नाम रखा “भारती मीणा”। यह नाम सीमा ने न केवल पंडितों के सुझाव पर रखा, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों से राय लेकर भी चुना। सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव स्थित उनके घर पर हिंदू परंपराओं के अनुसार नामकरण संस्कार संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी मौजूद थे।
सीमा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकनेम ‘मीरा’ रखा है। मीरा नाम श्रीकृष्ण की महान भक्त के नाम पर रखा गया है, जिन्हें सीमा पहले से ही पसंद करती थीं। उन्होंने कहा, “अगर बेटी होगी तो मैं उसे मीरा ही कहूंगी,” और वही उन्होंने किया भी। गौरतलब है कि 18 मार्च को सीमा ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इस बच्ची को जन्म दिया था। यह सचिन मीणा और सीमा की पहली संतान है और पूरे परिवार के लिए यह एक बेहद खास पल था।
नामकरण संस्कार को लेकर खास बात यह रही कि इस प्रक्रिया में आम लोगों की राय को भी अहमियत दी गई। सीमा ने सोशल मीडिया पर बेटी के नाम के लिए सुझाव मांगे थे। हजारों लोगों ने अपने-अपने विचार भेजे, जिनमें से सबसे ज़्यादा लोकप्रिय नाम “भारती मीणा” रहा। पंडितों की सहमति और जनभावना के आधार पर यह नाम तय किया गया। घर में बच्ची को प्यार से “मीरा” नाम से पुकारा जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि वे सीमा को अपनी बहन मानते हैं और उन्होंने नन्हीं भारती के लिए कपड़े व उपहार भी लेकर आए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने सीमा की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया। एपी सिंह ने मीडिया के सामने प्रमाण पत्र दिखाते हुए बताया कि यह उत्तर प्रदेश के मेडिकल एंड हेल्थ विभाग द्वारा जारी किया गया है।
सीमा हैदर की भारत आने की कहानी भी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। 2019 में उनके पाकिस्तानी पति गुलाम सऊदी अरब काम के लिए चला गया था और फिर लौटकर कभी नहीं आया। इसी दौरान सीमा की पहचान पबजी गेम के माध्यम से भारत के सचिन मीणा से हुई। गेमिंग से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदली और सीमा ने भारत आने का साहसिक फैसला लिया। अब उनका यह नया जीवन एक नई शुरुआत और नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है।







Total Users : 13284
Total views : 32185