Home Uncategorized दो युवकों को बेरहमी से पीटने वाला SDM सस्पेंड:CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश बोले

दो युवकों को बेरहमी से पीटने वाला SDM सस्पेंड:CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश बोले

0
दो युवकों को बेरहमी से पीटने वाला SDM सस्पेंड:CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश बोले

उमरिया जिले के बांधवगढ़ में दो युवकों से मारपीट करने वाले एसडीएम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ सोमवार रात 11 बजे दो युवकों से मारपीट की FIR दर्ज की गई है। दोनों युवक जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना नागवार गुजरा कि सामने वाली कार में सवार युवकों को किसी तरह रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाया।

दरअसल, कोतवाली की सिविल लाइन चौकी पुलिस को फोन पर सूचना मिली घघरी नाका के पास तीन गाडियां खड़ी हैं और उनमें आपस में विवाद हो रहा है। चौकी से मौके पर भेजे पुलिस दल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार के वाहन के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जिसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वाहनों के पास ही दो युवक घायल पड़े थे जिन्हे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

दोनों युवकों को इस कदर बेरहमी से पीटा गया था कि उनमें से एक शिवम यादव पुलिस को बयान तक नहीं दे पाया। दूसरे युवक ने पुलिस को बताया कि वह और शिवम यादव खैरी से चलकर भरौला आ रहे थे। रास्ते में एसडीएम की गाड़ी मिली। शिवम या गाड़ी रोड से नहीं उतारी तो एसडीएम की गाड़ी पीछा करने लगी। आगे चलने पर उमरिया की ओर से तहसीलदार की गाड़ी आती दिखी और उनकी अर्टिगा कार के सामने आ गई, जिससे उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। गाड़ी रुकते ही एसडीएम और तहसीलदार अपनी गाड़ियों से उतरे और अपने-अपने ड्राइवरों से युवकों को बाहर निकालकर पिटवाना शुरू कर दिया। एसडीएम और तहसीलदार के सामने ही उनके ड्राइवरों ने दोनों युवकों को डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया, लेकिन मामला जैसे ही सीएम मोहन के संज्ञान में आया एसडीएम साहेब को सस्पेंड कर दिया गया। सीएम ने कहा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!