Friday, December 5, 2025

SDM ज्योति मौर्य से भी आगे निकली बिहार की ज्योति, दारोगा बनते ही पति से प्यारा हुआ प्रेमी! देखिये तस्वीरें

Social Viral News: उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक के बाद एक इससे मिलती-जुलती घटनाएं सामने आने लगीं. नया मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां एक महिला को उसके पति ने मुश्किलों से गुजरकर दारोगा बनाया, लेकिन अब वह अपने उस पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती है

image 87

यूपी की ज्योति मौर्या की तरह मुजफ्फरपुर की भी ज्योति निकली, जिसे पति ने मुश्किलों में पढ़ाया, नौकरी कराया और अब वही ज्योति पति और बच्चे को छोड़, प्रेमी के साथ जिंदगी बसर करने की सोच रही है. वहीं पति और उसका 10 साल का बेटा दर दर भटक रहा है. आरोप के अनुसार, इतना ही नहीं, पत्नी प्रियरंजन को जान से मरवाने की धमकी भी देती है

image 88

मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है, जहां के रहने वाले प्रिय रंजन को अपने मोहल्ले की ही रहने वाली ज्योति से साल 2005 में आंखें चार हुईं. फिर 2009 में दोनों घर से भागकर गुड़गांव में शादी कर ली. जीवन यापन के लिए दोनों प्राइवेट नौकरी करने लगे. इसी दौरान ज्योति को पढ़ाई की इच्छा हुई तो प्रियरंजन ने उसे कम्पटीशन का कोचिंग लगवाया.

image 90

तैयारी के लिए ज्योति और प्रियरंजन पटना आकर रहने लगे. इस दौरान उसकी मुलाक़ात सोमेश्वर से हुई, फिर दोनों साथ रहकर तैयारी करने लगे. बताया जा रहा है कि पत्नी को नौकरी दिलाने के लिए प्रियरंजन ने अपनी जमीन बेचीं और दोस्तों से कर्ज लेकर 40 लाख रुपए खर्च करके सेंटर मैनेज करवाया. वहीं, उसके दोस्त सोमेश्वर को भी पैसे दिए. लेकिन जब पत्नी को नौकरी हुई तो पति को भूल गई.

04

SDM Jyoti Story 3

वर्ष 2019 में ज्योति दारोगा बन गई, लेकिन अब ज्योति पर आरोप है कि जबसे वह दारोगा बनी है वह अपने पति को छोड़ अपने एक बैचमेट दरोगा के साथ रहना चाह रही है. इस मामले को लेकर पति ने SDO के कोर्ट ने केस भी दर्ज कराया है.

05

SDM Jyoti Story 6

दूसरी ओर दारोगा पत्नी अपने पति को गलत केस में फंसाने की धमकी दे रही है, साथ ही जान से मारने की धमकी भी देती है. जिस पत्नी को पति ने दारोगा बनाया, वही पत्नी अब उसे दारोगा का पावर दिखाने की बात कह रही है.

instagram post 9

पति प्रिय रंजन अपनी कहानी सुनाते हुए मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगा रहे हैं. दूसरी ओर सबकी जुबान पर यही चर्चा है कि यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर जैसी खबरें सामने आ रही है, ठीक वैसे ही तेवर बिहार की ज्योति कुमारी के भी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की ज्योति की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores