अफसरों पर भड़के सिंधिया: कांग्रेस पर भी साधा निशाना

0
75
Scindia reprimanded the officers, also targeted Congress

इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का.. एसपी कहां हैं? बुलाओ एसपी को.. मंच पर खड़े रहो दोनों..

ये शब्द हैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के। वे गुना में भाजपा की जन आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें गुस्सा आ गया और वे मंच से ही कलेक्टर और एसपी पर भड़क उठे।

दरअसल, सिंधिया जब संबोधित कर रहे थे। तब कलेक्टर और एसपी मंच पर नहीं थे। जिस पर वो नाराज हो गए। उन्होंने कलेक्टर अमनवीर सिंह और एसपी संजीव कुमार सिन्हा को फटकार लगा दी। सिंधिया ने अफसरों को हिदायत दी कि प्रशासनिक अमला विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी के साथ चले।

सिंधिया – ये प्रचार की गाड़ी नहीं, प्रधानमंत्री का संकल्प है..
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘एक-एक प्रशासन का अमला, एक-एक योजना के साथ इस गाड़ी के साथ चलेगा। ये प्रचार की गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि सौ प्रतिशत जितनी भी योजनाएं भारत सरकार की हैं, सौ प्रतिशत उसका लाभ मेरे देश के एक-एक गरीब को मिलना चाहिए।

एक जमाना था, इस देश में 65 वर्ष जहां मेरे देश के नागरिकों को, मेरे गुना के नागरिकों को प्रशासन के इर्द-गिर्द घुमना पड़ता था। लाइनें लगती थी। 5-6 दिन, सुनवाई नहीं होती थी। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, आपको प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने होंगे, प्रशासन आपके घर पर दस्तक देगा आपकी सेवा करने के लिए।’

राम मंदिर निमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस पापी- सिंधिया

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने पर सिंधिया कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा- ट्रस्ट ने कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया, उसे कांग्रेस नेताओं ने खारिज कर दिया। उनके इस पाप के लिए देश की 140 करोड़ जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here