[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

SATNA NEWS KYC के परपंच में फंसी मैहर की लाडली बहनें, घण्टों कड़ी धूप में बैंक के बाहर खड़े होने पर मजबूर

मैहर। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों लाडली बहना योजना को जोर शोर से लांच किया था तथा 10 जून से सभी बहनों के खाते में 1000 रुपये भी डाले जाने थे किंतु आज भी ज्यादातर बहने KYC कराने में विफल हैं, कारण जो भी हो किन्तु ग्रामीण महिलाएं सुबह से ही बैंक पहुँच रहीं है तथा अत्यधिक भीड़ जुट रही है जिससे बैंकों के बाहर तक लाडली बहनों की लंबी लाइन देखी जा रही है। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में धूप में खड़ी इन महिलाओं हेतु न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही छांव हेतु शामियाने की, कुर्सी तो दूर की बात है। बातचीत के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्या बताई। महिलाओं ने बताया कि दिन भर लाइन में लगने के बाद भी KYC नहीं हो पाती है और अगले दिन आने को कहकर वापस भेज दिया जाता है।

सरोज : “सुबह 9 बजे से धूप में लाइन में लगे है, मोबाइल नम्बर नहीं फीड हो रहा है और न ही KYC हो रही है, न पीने को पानी है न बैठने को कुर्सी”

रामबाई: “धूप में खड़े-खड़े परेशान हो गए, ये KYC का परपंच बड़ा बेकार है।”

सुधा: “गांव से गाड़ी सुबह 8 बजे आ जाती है इसलिए सुबह से आना पड़ता है, पूरा दिन खराब होने के बाद भी कम नही होता, घर मे बच्चे अकेले रहने पर मजबूर हैं”

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores