सतना।शाम के बाद यदि कोई मरीज रात में इलाज कराने जाएं तो पहले जानकारी ले कि डॉक्टर साहब उपलब्ध है या नहीं, और तो और धोखे से कोई साहब मिल भी गए तो मरीज को दवाइया भी बाहर मेडिकल से लेकर अस्पताल आना पड़ता है , क्योंकि यहा एक टिटनस वैक्सीन, पैन किलर इंजेक्शन तक उपलब्ध नही रहती यह हम नही कह रहे यह स्वयं मरीज ही बताएगा तो आप समझ सकते है ,की क्या हाल होगा मझगवाँ CHC का । यहा पदस्थ साहबान पर CMHO महोदय सतना भी लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे है इससे आप समझ सकते है, कि स्वास्थ्य विभाग मझगवाँ भगवान भरोसे चल रहा है ।