सतना: जिले के रामपुर बाघेलान मुख्यालय से सटे ग्राम तपा निवासी वीणा पयासी ने एमपी पीएससी परीक्षा रिजल्ट घोषित होने पर आबकारी उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुई है उनकी इस कामयाबी पर तपा गांव का नाम रोशन किया है इससे पहले भी वीणा पयासी के भाई कृष्णम पयासी एमपी पीएससी परीक्षा उत्तीण कर चुके हैं और रेंजर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वीणा पयासी के पिता रघुवंश भूषण पयासी शिक्षक है और महुरछ कदैला में पदस्त है वही बड़े भाई हरि ओम पयासी सोनू सीआरपीएफ में कम्पनी कमांडेंट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही छोटा भाई कृष्णम पयासी एमपी पीएससी उत्तीण कर वन विभाग में रेंजर पद पर पदस्त है वीणा पयासी समाजसेवी अचलेश पयासी अच्चू तपा की छोटी बहन है उनकी इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है।

:अनुपम अनूप





Total Users : 13153
Total views : 32001