मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट ने रामपथ गमन न्यास के गठन का जो निर्णय लिया है इसके लिए सांसद श्री गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लंबे समय से रामपथ गमन के न्यास के गठन की तथा रामपथ गमन मार्ग की मांग की जा रही थी। प्रदेश सरकार ने जो स्वीकृति दी है, इससे रामपथ गमन मार्ग के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा।
सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि श्री कमलनाथ के नेतृत्व में जो पूर्ववर्ती सरकार राम पथ गमन में कच्ची मिट्टी की सड़क बनाने का जो निर्णय लिया था वह अत्यंत हास्यास्पद था। जब भगवान श्रीराम चित्रकूट से दक्षिण की ओर प्रस्थान किए थे तो सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, सरबंग आश्रम, सिद्धा पहाड़, सुद्धिक्षण आश्रम से सीता रसोई रक्सलवा होते हुए सतना, रामवन, खजूरी धाम पोड़ी, गिधेला पहाड़, मार्कण्डेय से मैहर, मैहर से अमरकंटक, अमरकंटक से रामटेक महाराष्ट्र की ओर प्रस्थान किया था।
उक्त मार्ग के निर्माण की तथा इन तीर्थों में यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार बनाए जाने की आवश्यकता है। सांसद श्री गणेश सिंह जी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने चित्रकूट को वनवासी श्रीराम लोक बनाने का जो निर्णय लिया है, इसके लिए भी वह बधाई के पात्र हैं।