ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा सामुदायिक भवन का लाभ सामुदायिक भवन में लगता है नशेडियो का जमावड़ा ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगाई गुहार सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने में शासन-प्रशासन की उदासीनता से दबंग राम लखन का हौसला बुलंद
सतना:- जिले की कोटर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजरबार में समुदायिक भवन बना हुआ है , जिसमें गांव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया है । इससे शादी – बारात सहित अन्य आयोजनों के समय ग्रामीण परेशान होते हैं पत्रकार कार्यकर्ता संघ विन्ध्य उपाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा की कलम बताती है कि ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन को कब्जे से मुक्त कराने एसडीएम और तहसीलदार से गुहार लगाई है । ग्रामीणों ने कहा , गरीबों की मदद के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है लेकिन उस समुदायिक भवन में 15 वर्षों से गांव के ही राम लखन आदिवासी द्वारा कब्जा कर लिया गया है । ग्रामीणों ने कोटर तहसीलदार और रामपुर बघेलान के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर और समुदायिक भवन को खाली कराने की मांग की है । तहसीलदार ने 5 दिन के अंदर सामुदायिक भवन को खाली करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कब्जे से मुक्त नहीं कराया जा सका है । ग्रामीणों ने कहा , तहसीलदार और एसडीएम द्वारा सामुदायिक भवन कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो कलेक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन देकर समुदायिक भवन खाली कराने की मांग करेंगे ।
झूठे प्रकरण में फंसाने की देता है धमकी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि , सामुदायिक भवन में अतिक्रमण का विरोध करने वालों को राम लखन आदिवासी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देता है । ग्रामीणों ने भवन जल्द मुक्त कराने की मांग को की है । अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों का स्पष्टीकरण ग्रामीणों ने कोटर तत्कालीन तहसीलदार केएल कोरी द्वारा समुदायिक भवन से कब्जा हटवा ताला लगवा दिया गया था । उसके बताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया हटाने का नाम नहीं ले रहा ।
संदीप दहिया सरपंच रजरवार
समुदायिक भवन पर कब्जा हटवा दिया जाए तो गरीबों को मदद मिलेगी । एसडीएम तहसीलवार से मिलकर कर कब्जा हटाने की मांग करेंगे ।