Friday, December 5, 2025

SATNA NEWS मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रामनगर आएंगे,मुख्यमंत्री देंगे 287 करोड़ रूपये लागत के कार्यों के सौगात

सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 12 मई को सतना जिले के तहसील मुख्यालय रामनगर आएंगे और यहां आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे भी बाटेंगे और विधानसभा अमरपाटन सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन कर जिले को सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1ः10 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रामनगर के हेलीपैड आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रामनगर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सायं 4ः15 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री देंगे 287 करोड़ रूपये लागत के कार्यों के सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 12 मई को रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के लिए 286 करोड़ 86 लाख 78 हजार रूपये लागत के 144 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार रूपये लागत के 68 विकासकार्यों का लोकार्पण तथा 222 करोड़ 23 लाख 91 हजार रूपये लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया जायेगा।
सतना जिले में 9100 से अधिक हितग्राहियों को मिलेंगे पट्टे
रामनगर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत सतना जिले के 9 हजार एक सौ से अधिक हितग्राहियों के तैयार हो चुके भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री रामनगर और अमरपाटन के चयनित 5-10 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप मंच से अधिकार पत्र वितरित करेंगे। बाकी सभी हितग्राहियों को उनके लिए आवंटित भूमि को चुना मार्किंग कर जिओटैग के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जाएगा। इन हितग्राहियों को आवंटित की जा रही भूमि की कीमत लगभग 36 करोड़ रूपये से अधिक है।
लाडली बहने करेंगी स्कार्टिंग
सतना। मुख्यमंत्री रामनगर आगमन पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रामनगर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में लाडली बहनों के स्कूटी दस्ते द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान की स्कार्टिंग की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के पहुंचने पर मार्ग में दोनों तरफ लाडली बहनों द्वारा उत्साह के प्रकटीकरण स्वरूप शुभांकर हाथों की गदेलियों की छाप प्रदर्शित करता हुआ कपड़े का स्क्रीन भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाडली बहनों के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत हितग्राही बहनों द्वारा धन्यवाद पाती भी लिखी गई है। कार्यक्रम के दौरान जिले की लगभग 10 हजार बहनों द्वारा लिखी गई धन्यवाद पत्रिका मुख्यमंत्री को भेंट की जाएगी। रामनगर के लाड़ली बहना सम्मेलन का मंच इस बार हट कर बना है। मंच से जोड़ कर दर्शक दीर्घा तक एक रैंप बनाया गया है। जिसके जरिए सीएम लाड़ली बहनों तक पहुंच कर पुष्प वर्षा करेंगे।दूसरी ओर हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक कई स्थानों पर लाड़ली बहना करेंगी सीएम पर पुष्प वर्षा।

image 107

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores