सतना: माया विनीत पांडे जब से जनपद अध्यक्ष बनी है मंत्री रामखेलावन पटेल की आंखों में कांटे की तरह चुप रही हैं । गौरतलब है कि विनीत पांडे अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं और जातिवाद से भाजपा की किरकिरी बनाने वाले मंत्री के सामने एक मजबूत भाजपा उम्मीदवार बनकर उभरे हैं यही बात मंत्री से देखी नहीं जा रही है और बार-बार उनकी उपेक्षा हो रही है । अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रशासनिक कार्यक्रमों हो या राजनैतिक लगातार महिला जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा देखने को मिल रही है ऐसा ही एक मामला रामनगर में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में देखने को मिला अमरपाटन जनपद अध्यक्ष माया विनीत पाण्डेय को मंन्च में जाने से रोका गया जब जनपद अध्यक्ष माया पाण्डेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई कार्यक्रमों में मेरे साथ ऐसा हुआ यह पहली घटना नहीं मुझे क्षेत्र की जनता ने अपना मत देकर जनप्रतिनिधि बनाया है मैं क्षेत्र की जनता की लडाई हमेशा लडती रहूंगी यह न केवल मेरा अपमान है बल्कि जनपद क्षेत्र के सभी मतदाताओं एवं नारी शक्ति का अपमान है भाजपा की सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील सरकार है और लाड़ली बहनों का सम्मान भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा उक्त आयोजित कार्यक्रम में किया गया लेकिन प्रशासनिक अमला आखिर लगातार अमरपाटन क्षेत्र में महिला जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा क्यों कर रहा है यह विषय हम पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समझ रखूंगी!
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA NEWS मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि की उपेक्षा मजबूत विकल्प बनकर उभरे हैं विनीत पांडे