मुख्यमंत्री का 12 मई को रामनगर में आयोजित कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम ने व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा 11 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार श्री अनुविभागीय अधिकारी सुरेश बैक को हैलीपेड, नीरज खरे एवं प्रदीप तिवारी को मंच पर, आरती यादव, शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तहसीलदार को ग्रीन रूम, राजेन्द्र प्रसाद मांझी नायब तहसीलदार को गेस्ट हाउस, जितेन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी को भूमि पूजन एवं लोकार्पण स्थल, हिमांशु शुक्ला प्रभारी तहसीलदार एवं प्रेमलाल चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार को व्हीआईपी पंडाल तथा शैलेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर एवं सुजीत नागेश नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल हेतु तैनात किया गया है।
इसी प्रकार मंच व्यवस्था हेतु सेक्टर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों में नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार ऑचल अग्रहरी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर गोविन्द प्रसाद सोनी, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार कमलेश भदौरिया, प्रभारी तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, सुनील द्विवेदी, सहायक भू-अभिलेख उमाकांत शर्मा, नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुदामा प्रसाद कोरी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजनारायण खरे को तैनात किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक सेक्टर अधिकारियों की टीम में पटवारी, राजस्व निरीक्षक प्रभारी अधिकारियों एवं महिला पटवारियों को भी नियुक्त किया गया है।