सतना- 22 मई 2023 सोमवार को शौर्य पुरुष महाराणा प्रताप की जयंती है इस दिन रॉयल राजपूत संगठन के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा प्रातः 10:30 बजे महाराणा प्रताप चौक हवाई पट्टी मोड़ से प्रारंभ होकर 3:00 बजे सिविल लाइन चौपाटी पहुंचेगी । शौर्य यात्रा सेमरिया चौक, अस्पताल चौक, जयस्तंभ चौक, धवारी चौक से गुजरेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा ।इस आयोजन हेतु रॉयल राजपूत संगठन के पदाधिकारी एक महाशय तैयारी में जुटे हैं और घर-घर जाकर शौर्य यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है । भारतीय स्वाभिमान प्रतीक शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा हेतु राजपूत समाज के लिए इस बार, “अबकी बार दस हजार पार” नारा दिया गया है । संगठन के नीरज सिंह भाद,पी.डी सिंह परिहार,सनी सिंह बघेल,आदित्य सिंह ,जितेंद्र सिंह ,विशाल सिंह,अमित सिंह, डॉ गौरव सिंह , अमर सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,अशोक सिंह ,भूपेंद्र सिंह, सुनील सिंह बघेल,विशाल सिंह, सुनील सिंह,शुभम सिंह, आशु सिंह , लिटिल सिंह, शिवेंद्र सिंह ने समाज जनों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa SATNA NEWS महाराणा प्रताप जयंती पर निकलेगी भव्य शौर्य यात्रा, रॉयल राजपूत संगठन ने की भव्य तैयारी