सात प्रकोष्ठ के लिए कार्य कर रहा इंडियन कौंसिल आफ प्रेस, भारत देश के 15 राज्य में संचालित है इंडियन कौंसिल आफ प्रेस का संगठन, संगठन में पहला स्थान प्राप्त उत्तर प्रदेश एवम दूसरे स्थान में मध्य प्रदेश का दर्जा जल्द हासिल करेंगे राज्य प्रभारी धीरज अहिरवाल, इंडियन कौंसिल आफ प्रेस की वेबसाइट पर एक क्लिक में दिखता है संगठन व पदाधिकारियों का संपूर्ण विवरण, होली मिलन समारोह कार्यक्रम सतना में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष धीरज अहिरवाल, मां शारदा की नगरी मैहर में होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

सतना। सतना जिले के मान्य संपादकों, ब्यूरो प्रमुखों,पत्रकारों, छायाकारों, संवाददाताओं ,संवादसूत्रों एवं समस्त मीडियाकर्मियों व पत्रकार संगठनों समेत समाज के प्रत्येक वर्गों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित देश का अग्रणी संगठन इंडियन कौंसिल आफ प्रेस की उच्च कोर कमेटी द्वारा की गई समस्त गतिविधियों-क्रिया-कलापों,मीटिंग -बैठकों , को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस एन विश्वकर्मा जी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज अहिरवाल जी के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश के संभाग, जिला, तहसील ,ब्लाक एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारिता जगत में रुचि रखने वाले समस्त पत्रकार साथियों के लिए एक कार्यकारिणी तैयार कर सभी जगहों में विशेष बैठक का आयोजन कर संगठन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत हमारे सतना जिले में होली मिलन समारोह कार्यक्रम से शुरुआत होने जा रही है जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज अहिरवाल जी के दो दिवसीय सतना नगर नगर में आगमन होगा। अतः सतना जिले के सभी पत्रकार साथियों को होली मिलन समारोह के साथ संगठन द्वारा भव्य आयोजन मां शारदा की नगरी मैहर में प्रारंभ होने जा रहा है। आयोजन में हमारे सतना जिले के सभी पत्रकार साथी एवं क्षेत्र के समाजसेवियों से अनुरोध है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में संगठन की सदस्यता अभियान में शामिल होकर सहभागी बने
कार्यक्रम के व्यवस्थापक मे निम्न की महत्वपूर्ण भूमिका
- दादूराम विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष सतना
- पुनीत शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतना
- राकेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष सतना
- श्री निवास मिश्रा जिला सचिव सतना
- वीरेंद्र सिंह राजपूत जिला मीडिया प्रभारी सतना
- विकास सोनी जिला मीडिया प्रभारी सतना
- संजय गौतम जिला सह सचिव सतना
- कार्यकारिणी की सदस्यता में सहभागी हमारे सभी पत्रकार साथी
प्रदेश अध्यक्ष के दो दिवसीय मैहर दौरे के कार्यक्रम का समय निर्धारण दिनांक 15 मार्च 2023 एवं 16 मार्च 2023
- दिनांक 15 मार्च 2023 को भोपाल से मैहर आगमन समय शाम 4:00 बजे होगा
- इंडियन कॉफी हाउस के पास ढोल नगाड़ों के सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का काफिला से नगर आगमन में स्वागत समय शाम 4:00 बजे होगा
- अवधिया धर्मशाला गोला मठ मंदिर मोड़ में स्वल्पाहार पश्चात एक बृहद मीटिंग का आयोजन समय शाम 5:00 से 7:00 बजे तक
- कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का मां शारदा देवी दर्शन समय 7:00 से सायं आरती तक
- मां शारदा दर्शन उपरांत अवधिया धर्मशाला में कार्यकारिणी की विशेष बैठक के पश्चात रात्रि भोजन एवं विश्राम
- दूसरे दिन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक सतना इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम
- प्रदेश अध्यक्ष जी का सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान समय प्रातः 8:30 बजे






Total Users : 13157
Total views : 32008