रामपुर बाघेलान के ग्राम पंचायत पड़खुरी में आयुर्वैदिक हेल्थ चेकअप का कैंप 25 फरवरी दिन रविवार को लगने वाला है जिसमें रोहणी प्रसाद द्विवेदी के द्वारा बताया गया स्थान ग्राम पंचायत पड़खुरी में 11:00 बजे से 4:00 बजे तक डॉक्टरों के द्वारा 10,000 समतुल्य स्वास्थ्य जांचे केवल 300 के रजिस्ट्रेशन सुल्क में जांच इस प्रकार की होगी शुगर, बीपी की जांच समेत शरीर के 36 अंगों प्रणालियों के 600 शरीर अवयवों की जांच कि जाए गी सभी सम्मान एवं जटिल लोगों बीमारियों का आयुर्वेदिक पद्धति से स्थाई समाधान होगा।






Total Users : 13153
Total views : 32001