सतना दिनांक 06.03.23 को दोपहर करीबन 02:00 बजे थाना कोतवाली पर कंट्रोल रूम सतना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतर रहे व्यक्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उसका बैग लूट लिए है।प्राप्त सूचना की जानकारी तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।मौके पर पहुचकर घटना की तसदीक कर देखने पर पता चला की एक व्यक्ति उम्र करीबन 50 वर्ष का कैश वैन के गेट से लगा हुआ मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था।मौके पर मृतक का साथी ड्राइवर दिनेश बारी द्वारा मृतक का नाम संजय कुमार सिंह बताया गया।घटना गंभीर किस्म की थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष को संज्ञान मे लाया गया एवं मर्ग जांच पर से हत्या एवं डकैती का मुकदमा कायम कर विवेचना मे लिया गया। (अपराध क्रमांक 174/23 धारा 302,397,395 आईपीसी 25 27 आर्म्स ऐक्ट)।
दिनदहाड़े इस प्रकार की लूट एवं हत्या की सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला पुलिस अधीक्षक सतना के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक सतना एवं उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सतत मोनिट्रिंग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक सतना एवं शहर / देहात के समस्त थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण सतना जिले एवं आस पास के जिलों मे नाकाबंदी करवाई गई। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर उन्हे टास्क दिया गया। टीमों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा मृतक के ड्राइवर से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगो से भी पूछताछ किया गया। चारों तरफ से पुलिस लगाई गई । अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही जारी की गई।घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए अनुसार स्पेशलिस्ट स्केच एक्सपर्ट्स की सहायता लेकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के स्केच भी तैयार किए गए।प्रकरण से संबंधित गोपनीय सूचना देने वाले को ₹30000 का ईनाम घोषित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।तभी CCTV फुटेज देखने वाली टीम को घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के फुटेज देखने पर पता चला की एक ब्लैक फिल्म लगी स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी दोनों मोटरसाइकिल के साथ साथ कई कैमरों मे देखि गई जिस पर पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। CCTV फुटेज मे देखने पर संदेहास्पद स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश राज्य के पते से रजिस्टर होना पाया गया।इस वाहन को बैक/फॉरवर्ड ट्रेस कर रास्तों की पहचान की जाने लगी की आखिर यह वाहन कब और कहा से आया है।देखने पर पता चला की घटना के बाद यह वाहन रैगाव की तरफ निकला है।सिविल मे लगी पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से पता चला की यह गाड़ी रैगाव मे मनीष सिंह के यहा पर खड़ी देखी थी।