Friday, December 5, 2025

Satna News: जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने जा रहे तीन व्यापारियों की नदी में कार गिरने से मौत

कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है
सतना
। जैन मुनि विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन व्यापारी युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे उनमें से जिसमें 3 लोग सुरक्षित हैं।जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के उनके 6 अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।
कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है
जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि कार सवार सभी 6 लोगों में से 5 खुद ड्राइविंग जानते थे। हादसा कैसे हुआ इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पूरे समाज मे शोक की लहर
जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर से पहले ही गमगीन रहे जैन समाज तीन युवकों की मौत से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरा समाज शोकाकुल है। हर कोई हादसे की जानकारी लेने के लिए व्याकुल नजर आ रहा है। जिस वक्त यह दुखद खबर आई सभी लोग पन्नी लाल चौक स्थित सरस्वती भवन में एकत्र हो कर जैन मुनि के समाधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे थे।सतना के श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की खबर आते ही लोग स्तब्ध रह गए। मृतकों के घर पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

IMG 20240218 WA0009
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores