सतना जिले में हो रही खरीदी केंद्रों पर आज मीडिया की टीम उचेहरा दौड़े पर निकली एवं विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया तमाम खरीदी केंद्रों में कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर स्वपनिल वानखेडे की सक्रियता नजर आई लेकिन उचेहरा के खेल स्टेडियम में स्थित बजरंग स्व सहायता समूह के संचालक विनय सिंह अपने रसूद के दम पर नगर पंचायत उचेहरा की मिली भगत से कब्जा कर खिलाड़ियों का नुकसान करते हुए स्टेडियम में गेहूं खरीदी करने वाले विनायक सिंह पटेल का रुतबा अलग ही नजर आया है अभी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट नहीं खुला लेकिन ऐसा लगा कि विनायक सिंह अभी से सांसद बन गए हैं स्टेडियम में मौजूद किसानों ने मीडिया टीम को बताया की विनायक सिंह का आतंक पूरे क्षेत्र मे है उन्होंने अपना नाम न लिखने की शर्त पर जानकारी देते हुए संसद के नाम का दुरुपयोग करते हैं और उसका परिणाम यह निकला है कई लोगों ने लोकसभा चुनाव में संसद का विरोध किया है वहीं स्टेडियम में उचेहरा नगर पंचायत का पानी टैंकर खड़ा हुआ मिला है लोगों ने बताया कि इनके रासुक के कारण बिना अनुमति यहां पानी लेकर खड़ा रहता है टैंकर का ऑपरेटर इसे पानी के बदले भ्रष्टाचार की रकम लेता है वही किसानों के बैठने के लिए नाम का तंबू लगाकर गुमराह किया जा रहा है जबकि उसमें छाया नाम की कोई चीज नहीं है पानी वही टैंकर का उबला हुआ पानी पीने को मजबूर है किसान आखिर प्रशासन इन बातों को अनदेखा क्यों कर रहा है क्या प्रशासन भी घुटने टेक चुका है वरना क्या कारण है कार्यवाही क्यों नहीं होती है।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान