हाजिरी दर्ज नहीं करने वालों डाक्टरों पर हो सख्ती – दीपक
मैहर । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टर व कर्मचारी जहां पर रहेंगे, वहीं से सार्थक एप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये ऐसे स्पष्ट दिशा निर्देश राज्य शासन के है फिर भी सिविल अस्पताल के डाक्टर ओपीडी सहित अन्य सेवाओं मे समय से उपस्थित नही मिलते इस संबंध में समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने सीएचएमओ से सिविल अस्पताल के डाक्टरों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के संबंध में ध्यान आकर्षित किया है । दीपक अग्रवाल ने बताया कि डाक्टर और कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है उन्हें स्वास्थ विभाग द्वारा सार्थक एप उपलब्ध कराया गया है जिस माध्यम से वह अपनी उपस्थित इस ऐप के माध्यम से देंगे ऐसी स्थिति में कि कोर्ट केस, वीआईपी ड्यूटी या अन्य जगह पर ड्यूटी होने पर भी उपस्थिति जहां पर है वहीं से दर्ज कराएंगे कोई भी बहानेबाजी नही चलेगी। इसके बाद भी एप के माध्यम से विशेषकर डाक्टरों द्वारा उपस्थिति अभी शत प्रतिशत दर्ज नहीं कराई जा रही है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कर्मचारियों व डॉक्टरों की हाजिरी लगाने के लिए सार्थक एप को सिविल अस्पताल के डॉक्टर सार्थक एप को निरर्थक बनाने पर आमदा हैं। जब की अन्य कर्मचारी इसका पूरा उपयोग कर रहे हैं यहां पर सीनियर डॉक्टर ऐसे भी हैं जो आज तक हेड क्वार्टर में रहते भी नहीं है सेवानिवृत्त होने का समय आ गया है पर आज तक सीएचएमओ द्वारा इनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई है जो सतना से जब इच्छा हुई तो ड्यूटी करने सिविल अस्पताल पहुंचते है और अपने निजी आवास जो अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया गया है वहीं पर शासकीय भवन पर निजी प्रैक्टिस कर अंबे जैसे प्रोडक्ट मरीजों को एडवाइज करते हैं जो शासन की नीतियों के विरुद्ध है और सीएचएमओ हाथ पर हाथ रखे बैठे है जबकि इन पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिएदीपक अग्रवाल ने बताया कि सामान्य मरीज ओपीडी के माध्यम से अस्पताल में डाक्टरों से परामर्श लेता है और जब वहां पहुंचता है तो वहा पर विषय विशेषज्ञ के जगह रोगी कल्याण समिति में सेवाएं दे रहे जूनियर डॉक्टर ही हमेशां उपस्थित मिलते हैं सार्थक एप से डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की योजना थी शासन इस अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर इस योजना को निरर्थक बना दिए है। जिस कारण मरीज बहुत परेशान हो रहे हैं और यहां कोई सुनने वाला नहीं है दीपक अग्रवाल आगे बताया कि
एप से हाजिरी की व्यवस्था लागू होने पर काम करने वाले कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होगी। वे तय समय पर उपस्थिति लगा सकते हैं। काम करने वाले कर्मचारियों की कामचोरी नहीं चलेगी। दीपक अग्रवाल ने बताया किपुरानी व्यवस्था एक साथ 3 दिनों की लगाते थे हाजिरी अब तक डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए हाजिरी रजिस्टर का उपयोग किया जा रहा है। इसमें डॉक्टर व कर्मचारी किसी भी समय आकर हाजिरी लगा रहे हैं। अपने अफसर से यदि ठीक-ठाक संबंध हैं तो डॉक्टर दो-तीन दिन की हाजिरी एक साथ भी लगा देते थे । दीपक अग्रवाल ने सिविल अस्पताल में यथावत व्यवस्था लागू हो इस संबंध में सीएचएमओ से मांग की है कि ओपीडी मे सभी डाक्टर समय पर उपस्थित होने का दिशानिर्देश और हेड क्वार्टर में सीनियर डॉक्टर को रहने दे दिशा निर्देश दें ।
मन के बात की तर्ज पर होगी दिल की बात मैहर विधायक
आप सभी विन्ध वासियो से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी दिनांक 02 मई23 को सुबह 11 बजे से फेसबुक लाइव पर करेंगें दिल की बात अतः आप सभी विंध्य पुनर्निर्माण के अगुआ मान्यनीय नारायण त्रिपाठी जी के दिल की बात फेसबुक लाइव पर जुडकर दिल की बात को जरुर सुनें जै जै विंध्य प्रदेश
शैलेंद्र सिंह अपर कलेक्टर सतना द्वारा बताया जा रहा है कि एमपी पीएससी के इंटरव्यू चल रहे हैं और मैं बच्चों को निशुल्क गाइड करना चाहता हूं नाम रोल नंबर गृह जिला और मोबाइल नंबर क्लासेस चालू कर दूंगा यदि आप या आपके परिचय में कोई ऐसा स्टूडेंट एमपीपीएससी यूपीपीपीएससी साक्षात्कार देने वाला छात्र हो तो दिए गए इस नंबर पर भेज दे
बड़ी ख़बर अमरपाटन
अमरपाटन – ग्राम लालपुर में युवक की बिजली करेन्ट लगने से हुई मृत्यु , वृद्ध महिला को बचाते समय आया करेन्ट की चपेट में , युवक शिव प्रसन्न चौरसिया की हुई मृत्यु , वृद्ध महिला को नहाते समय लगा था करेन्ट तभी बचाने गया युवक आया बिजलीं के करेन्ट की चपेट में हुई मौत इसी दौरान एक किशोरी को नही लगा करेंट , वृद्ध महिला के व किशोरी के ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी
अपडेट सतना के मुकुंदपुर ताला से रीवा जा रही यात्री बस, ताला थाना क्षेत्र की घटना, 32 सीटर थी बस, अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल 3 को आई गंभीर चोट, घायलों को भेजा गया रीवा के संजय गांधी अस्पताल।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के विकास कार्यों और जनता को सुविधायें मुहैया कराने के प्रयासों की श्रृंखला में एक नया काम जुड़ा है. राज्य शासन ने भदनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति देकर समीपी ग्रामीणों को सौगात दी है. जल्द ही 2 करोड़ 38 लाख की लागत से इसका भवन बनेगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.