ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सतना नगर का गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा। सतना नगर गौरव दिवस के अवसर पर 22 जनवरी से 25 जनवरी तक रंगारंग कार्यक्रम, प्लाग रन, खेल प्रतियोगितायें, व्यंजन प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। साथ ही स्थानीय छात्र-छात्राओ एवं कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेगी। गौरव दिवस पर देश के विख्यात कवि, हास्य कलाकार एवं फिल्मी जगत के गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
22 जनवरी के कार्यक्रम
सतना गौरव महोत्सव अंतर्गत 22 जनवरी को प्रातः 7 बजे नगर पालिक निगम सतना से स्टेशन रोड होते हुये दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम तक स्वच्छता के संदेश के साथ प्लाग रन से गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसी प्रकार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक वॉलीबॉल, बलून दौड़, बैडमिंटन, शटल दौड़, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बीटीआई ग्राउंड में बघेली एवं अन्य व्यंजनों पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित होगी। सायंकालीन कार्यक्रम में सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत (ऑर्केस्ट्रा) के रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
23 जनवरी के कार्यक्रम
सतना गौरव दिवस अंतर्गत 23 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक धवारी स्टेडियम में मीडिया एवं प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अमृत पार्क सतना में स्कूली छात्रों द्वारा पेंटिंग, रंगोली एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी तथा बीटीआई ग्राउंड में सायं 7 बजे से सायंकालीन कार्यक्रम में प्रसिद्ध संवाद लेखक एवं गीतकार मनोज मुंतशिर एवं स्टैंडअप कॉमेडियन रवीन्द्र जॉनी की प्रस्तुतियां होंगी।
24 जनवरी के कार्यक्रम
सतना गौरव दिवस अंतर्गत 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टाउन हाल में सतना पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, ‘सामाजिकता एवं सृजनात्मक’ पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवाओं की दृष्टि में ‘सतना का भविष्य’ संवाद, शहर के सबसे स्वच्छ शैक्षणिक संस्थान, सबसे स्वच्छ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सबसे स्वच्छ-सुंदक टैरिस/गॉर्डेन, सबसे स्वच्छ शासकीय कार्यालय, सबसे स्वच्छ खाली प्लॉट विषय पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार सायंकालीन कवि सम्मेलन कार्यक्रम सायं 7 बजे बीटीआई ग्रांउड में शुरु होगा। जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, दिनेश बावरा, शंशिकांत यादव, पद्मिनी शर्मा, मनवीर मधुर, अपूर्वा चतुर्वेदी एवं रोहित शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
25 जनवरी-गौरव दिवस के कार्यक्रम
सतना गौरव महोत्सव अंतर्गत 25 जनवरी को बीटीआई ग्राउंड में गौरव दिवस के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में कार्यक्रम एवं समरसता भोज आयोजित होगा। कार्यक्रम में सतना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सतना शहर का नाम रोशन करने वाले स्थानीय विभूतियों, सतना शहर को बेहतर बनाने का संकल्प लेने वाले व्यक्तियों, संगठनों को सम्मानित किया जायेगी। गौरव दिवस पर नगर के घरों एवं प्रतिष्ठानों में नागरिकों द्वारा दीप जलाया जायेगा। सायंकालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में फिल्मी जगत के सुप्रसिद्ध गायक सुदेश भोसले अपने साथी कलाकारों के साथ सायं 7 बजे से बीटीआई ग्राउंड में प्रस्तुति देंगे।