Friday, December 5, 2025

SATNA : स्मार्ट सिटी सतना में आज सुबह से सफाई व्यवस्था ठप,हड़ताल पर सफाईकर्मी

स्मार्ट सिटी सतना में आज सुबह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए कागजी आंकड़ें बाजी के साथ तमाम जुगत भिड़ाने वाले सतना नगर निगम क्षेत्र में आज से न झाड़ू लगेगा और न ही कचरा उठेगा।दरअसल सतना नगर निगम के सफाई कामगारों ने आज से काम बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इसके संबंध में उन्होंने कलेक्टर सतना तथा नगर निगम आयुक्त को लिखित तौर पर सूचना भी प्रेषित कर दी है।

image 87

सफाई मजदूर कांग्रेस सतना के नगर अध्यक्ष राजेश चुटेलकर के द्वारा कहा गया कि सफाई कर्मियीं के हित से जुड़े 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन कमिश्नर नगर निगम सतना को पिछले कई दिनों पहले सौंपा गया था। लेकिन उस पर कोई भी उचित सुनवाई सोमवार की देर शाम तक नही की गई।जिसके नतीजतन मजबूर हो सफाई कामगारों को हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाना पड़ रहा है। आन्मंदोलन के तहत मंगलवार से सतना शहर की सफाई बंद कर दी जाएगी।

image 88

सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजू भारती ने बताया कि नगर निगम सतना में ऐसे नियम लागू किये जा रहे हैं, जो सफाई कामगारों के किसी भी तरह के हित मे नही हैं।नियमो में दो दिन तक किन्ही कारणों से ड्यूटी पर न पहुंच पाने वाले कामगार को नौकरी से बाहर करने का फरमान जारी किया गया है।वही अनुकंपा नियुक्ति के मामले में भी कहा जाता है कि सफाई कामगार की नियुक्ति अब केवल स्नातक को ही मिलेगी।वही सफाई कर्मियों का कई वर्षों से लंबित एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा।और पिछले 14 वर्षों से लगातार कार्यरत कामगारों को अब भी कुशल श्रेणी का वेतनमान नही दिया जा रहा। ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था।लेकिन कोई भी निराकरण नहीं हुआ। जिससे सफाई कामगारों ने हड़ताल पर जाने का फैसला करना पड़ा है। पिछले दिनों सफाई कामगारों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर निगम के रवैये पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores