स्मार्ट सिटी सतना में आज सुबह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए कागजी आंकड़ें बाजी के साथ तमाम जुगत भिड़ाने वाले सतना नगर निगम क्षेत्र में आज से न झाड़ू लगेगा और न ही कचरा उठेगा।दरअसल सतना नगर निगम के सफाई कामगारों ने आज से काम बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इसके संबंध में उन्होंने कलेक्टर सतना तथा नगर निगम आयुक्त को लिखित तौर पर सूचना भी प्रेषित कर दी है।

सफाई मजदूर कांग्रेस सतना के नगर अध्यक्ष राजेश चुटेलकर के द्वारा कहा गया कि सफाई कर्मियीं के हित से जुड़े 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन कमिश्नर नगर निगम सतना को पिछले कई दिनों पहले सौंपा गया था। लेकिन उस पर कोई भी उचित सुनवाई सोमवार की देर शाम तक नही की गई।जिसके नतीजतन मजबूर हो सफाई कामगारों को हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाना पड़ रहा है। आन्मंदोलन के तहत मंगलवार से सतना शहर की सफाई बंद कर दी जाएगी।







Total Users : 13156
Total views : 32004