सतना: मध्यप्रदेश में इन दिनों भ्रष्टाचार का दीमक प्रदेश को पूरी तरह चट कर जाने की फिराक में लगा रहता है वह चाहे कोई भी मौका हो हाथ से नहीं जाने देता इसी कड़ी में जिले की आरटीआई एक्टिविस्ट मुकेश तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि सोहावल जनपद में वर्ष 2022-23 की कार्य योजना बिना जनपद सदस्यों के बिना अनुमोदन के ही चोरी छुपे प्रस्तावित कर दी गई। जबकि सदस्यों की बैठक के दौरान सिर्फ पांचवें वित्त के 3 लाख रुपए के कार्यों के अनुमोदन की चर्चा की गई जबकि इसके उलट एक करोड़ 20 लाख के कार्य अनुमोदित कर लिए गए इस बात की जानकारी जनपद सदस्यों को भी नहीं थी।
इसी प्रकार वर्ष 2023 24 की कार्य योजना के कार्य बिना किसी बैठक और बिना किसी जनपद सदस्य के प्रस्ताव लिए बिना ही कार्ययोजना अनुमोदित कर ली गई और अपने चहेतों को करोड़ों रुपए के कार्य आवंटित करने की तैयारी सोहावल जनपद सीईओ मुन्नी लाल प्रजापति ने उपाध्यक्ष के इशारे पर कर ली है।
जबकि शासन के नियमानुसार जनपद की कार्य योजना में 10 लाख से नीचे के कार्य शामिल ना करने की गाइडलाइन जारी की है उसके बाद भी सारे नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेते जनपद सदस्यों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 10 लाख के नीचे के भी विकास कार्य योजना में शामिल किए गए जोकि पंचायती राज अधिनियम का सीधा सीधा उल्लंघन है। बताया जाता है कि जनपद सदस्यों के प्रस्ताव की जगह चहेते सरपंचों से प्रस्ताव मंगा कर जनपद की कार्य योजना में शामिल कर लिए जाते हैं एवं जनपद सदस्यों के कार्यों को दरकिनार कर दिया जाता है।
आरटीआई एक्टिविस्ट मुकेश तिवारी ने आगे बताया कि सुहावल जनपद में पिछले सत्र में भी बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं उनकी भी जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी जा रही है जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा इसके अलावा वर्तमान में जिस तरह के सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है जिसकी वजह से अन्य जनपद सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है और जल्द ही जिले भर के जनपद सदस्यों से चर्चा करके आम सहमति बनने के उपरांत सभी जनपद सदस्य न्यायालय शरण में जाएंगे।
अपना नाम ना छापे जाने की शर्त पर जनपद पंचायत सोहावल के एक कर्मचारी ने बताया कि जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज सतना विधानसभा से विधायक बनने की तैयारी में लगे हुए जिसके कारण अन्य जनपद सदस्यों के हिस्से का बजट भी यह अपने सतना विधानसभा से सटे क्षेत्रों में खर्च कर रहे हैं और कई लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।