सतना विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नागौद विकासखंड के शिवराजपुर बंडी गांव में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहकर अंतिम कुश्ती विजेता दतिया के पहलवान इंद्रजीत पाठक को गदा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक उषा चौधरी, सुंदर चौधरी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी एवं आयोजक रामभुवन पांडेय भी उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन युद्ध कौशल और पारंपरिक खेल है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। इसलिए दैनिक जीवन में खेल और कसरत व्यायाम जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा और समाज में भाईचारे एवं परस्पर सहयोग की भावना का संचार होता है। क्षेत्रीय जनों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने बंडी से शिवराजपुर तक 3 किलोमीटर सीधी सड़क के निर्माण और तालाब के सौंदर्यीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। ग्राम बंडी में राष्ट्रीय कुश्ती महिला-पुरुष के बीच कुश्ती के मुकाबले हुए। जिसमें अंतिम विजेता दतिया के पहलवान इंद्रजीत पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने गदा भेंट कर पुरस्कृत किया।