नादन संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला जरुआ नरवर एक ऐसा विद्यालय आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता था अक्सर नसीर खान महीनों नहीं आते थे आकर साइन करके फुल वेतन उठाते थे वर्ष 2022 में 26 जनवरी को विद्यालय मैं ताला बंद था झंडा नहीं फहराया गया उसी के चलते मैहर एसडीएम द्वारा शिक्षक नसीर खान 24 घंटे के अंदर सस्पेंड कर दिया गया था जिसके चलते शिक्षा विभाग के आला अधिकारी द्वारा आज इनको बहाल करके पुनः प्राथमिक शाला जरूआ नरवार भेजा गया जिसके विरोध में छोटे बच्चे उनके गार्जियन गांव के लोग महिलाऐ मिलकर नसीर खान का जमकर विरोध किए छोटे छोटे बच्चों द्वारा हाथ में तख्ती लिए नसीर खान वापस जाओ वापस जाओ ऐसे शिक्षक नहीं चाहिए यह कहकर बच्चों और गांव के लोगो द्वारा उनका जमकर विरोध किया गया और नसीर खान को वापस जाना पड़ा नसीर खान एक शिक्षा के प्रति उदासीन शिक्षकों में गिनती इनकी होती जहां-जहां स्कूल में रहे इनकी अलग ही कहानी है पढ़ाई के प्रति बिल्कुल ध्यान नहीं रहता गांव वालों का कहना है हमारे विद्यालय में नसीर खान जैसे शिक्षक नहीं चाहिए शिक्षा अधिकारी को यह सोचना चाहिए कि जहां से सस्पेंड हुआ उसी विद्यालय में दोबारा गलती करने के लिए उन्हें पदस्थ किया गया अब ऐसा नहीं चलेगा शिक्षक नसीर खान को विद्यालय के अंदर हम लोग नहीं जाने देंगे.
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA शिक्षक के विरुद्ध हाथो में तख्ती लेकर छोटे छोटे बच्चो ने किया प्रदर्शन