मां शारदा धार्मिक नगरी मैहर में मची लूट पत्रकार एसडीएम प्रशासन से जब बाइट लेने जाते हैं तो पत्रकार के साथ करते हैं खिलवाड़ उल्टा पकड़ ने की धमकी दे रहे पत्रकारों के साथ कर रहे है हनन खबर सतना जिले के मैहर से मां शारदा धार्मिक नगरी मैहर में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर पत्रकार संजय गौतम मां शारदा धार्मिक नगरी जा पहुंचे रोपवे प्रबंधन ने रोकने की कोशिश की ताकि रोपवे प्रबंधन की दलाली का खुलासा ना हो सके उसी वक्त प्रबंधक ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी महोदय बता सकते हैं कि किन किन व्यक्तियों को जाने का अधिकार है व्यक्ति को मैसेज एलाऊ है उसी वक्त पत्रकार संजय गौतम ने अनुविभागीय अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा जी के पास जा पहुंचे ओर उन्होंने कहा कि माननीय मैंने आपसे वाइट लेना चाहता हूं लेकिन धर्मेंद्र मिश्रा जी ने कहा कि हम कोई बात नहीं देंगे हम वाइट देने योग्य नहीं हैं हम उच्च अधिकारी नहीं है कि हम वाइट दें हम बयान अपना ध्यान नहीं दे सकते हम लेकिन एक बार फिर से बाइट लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने वाइट ना दे करके उन्होंने कहा कि इस को पकड़ो और ऐसा कहां का न्याय है हमारे इस देश का चौथा स्तंभ पत्रकार ही है जो सही चीज को दिखा सके और खुलासा कर सके ऐसे प्रशासक ऐसे एसडीएम मैहर में मौजूद रहेंगे तो भ्रष्टाचार ऐसे चरम सीमा पर हो जाएगा एक दूसरों का लोक कत्ल करने लगेंगे मां शारदा धार्मिक नगरी में इतना भ्रष्टाचार फैला हुआ कि कहीं भी किसी भी धाम में किसी भी धार्मिक नगरी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर नहीं होगा लेकिन मैहर धाम की नगरी चरम सीमा पार पहुंच चुकी है इसका कारण है क्योंकि है धर्मेंद्र मिश्रा एसडीएम प्रशासक महोदय घोष में बिकने वाले व्यक्ति ऐसे कई खुलासे हो चुका है जो लगातार पत्रकार वायरल कर रहे लेकिन इस मामले को माननीय कलेक्टर महोदय एक्शन नहीं ले रहे उच्च अधिकारी एक्शन ले रहे हैं क्योंकि गांव में चल रहा है लेकिन देखा जाए तो अभी रोपवे प्रबंधक समिति का रजिस्ट्रेशन नहीं है इसके अध्यक्ष आदरणीय कलेक्टर महोदय है लेकिन माननीय कलेक्टर जी को भी फोन लगाया गया तो कलेक्टर जी फोन नहीं उठाए कई बार पत्रकार संजय गौतम के द्वारा फोन लगाकर कोशिश की गई लेकिन एसपी महोदय सतना को फोन लगाया गया तो उन्होंने बताया कि आप इस विषय की जानकारी माननीय कलेक्टर साहब को दी जाती फोन नहीं उठाया अब यह देखना होगा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय शिवराज मामा कार्यवाही करते है ?
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान