मैहर । जागो भारत जागो के बैनर तले युवा संगठन के अध्यक्ष दिलीप दुबे बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर गांव गांव जाकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को जगाने का काम रहे हैं ।और इस मुहिम को जल्द से जल्द बृहद आंदोलन का रूप लेगी ।जिसमे बढ़ती बिरोजगारी के रूप मे संगठन जल्द से जल्द आंदोलन करेगी। इस कार्यक्रम के तहत अभी तक 17 ग्राम पंचायतों में लोगों के बीच अपनी बात रखी इसी कड़ी में मैहर विधानसभा के सिमरा पंचायत मैं लोगों के बीच अपनी बात रखी और सरकार की नाकामियों को उजागर किया । गांव के बुजुर्ग युवा साथियों ने पुरजोर समर्थन करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने को लेकर समर्थन किया। किया इस मौके पर ।अर्जुन सेन ,जितेंद्र सेन,विनोद सेन,सुशील सिंह,नरेंद्र सिंह,तरुण मरकाम,युगेश बर्मन,मदन कुशवाहा,संदीप कुशवाहा,गोलू कुशवाहा, ग्रामीण जन उपस्थित रहें।






Total Users : 13177
Total views : 32030