मैहर विधानसभा की विकास यात्रा आज ग्राम बढेरुआ पहुंची, गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है, श्रीकांत चतुर्वेदी ने विकास यात्रा पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिन जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, वह अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन देकर अपना पंजीयन कराएं और योजनाओं का लाभ लें। एक -एक व्यक्ति की समस्या को सुनने के लिए, विकास यात्रा गांव गांव पहुंच रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं मैहर विधानसभा विकास यात्रा प्रभारी सुष्मिता पंकज सिंह परिहार, पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत वार्ड 10 की जिला सदस्य जयंती महेश तिवारी , सत्यभान सिंह , मैहर जनपद पंचायत वार्ड 15 की जनपद सदस्य मणिदीप कुलदीप तिवारी, जनपद सदस्य 16 सुदामा साकेत, आदित्य नारायण शुक्ला, खेल प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी रीवा नरेंद पटेल, रिगरा ग्राम पंचायत बुढेरुआ सरपंच सविता उवेंद दहिया, उपसरपंच घनश्याम पटेल, सचिव दीपक पांडये, गोरे लाल पटेल, मोलाराम पटेल, रमेश पटेल , शियश्चरन पटेल, जमुना प्रसाद पटेल, सुरेश पटेल, कमलेश पटेल, राकेश पटेल, अरुण पटेल, जगन्नाथ दहिया, दीपक कुमार, छोटेलाल दहिया, बाबूलाल दहिया तथा काफी सख्या में ग्रामवासी व विकास यात्रा के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में मातृशक्ति, पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।







Total Users : 13156
Total views : 32004