मैहर– मैहर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दूसरे दिन की प्रारंभ हुई ग्राम घनेडी खुर्द से यात्रा जैसे पकरिया ग्राम पंचायत पहुंची, पकरिया ग्राम वासियों ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत कियाकार्यक्रम में विकास यात्रा प्रभारी सुष्मिता पंकज सिंह परिहार पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी मंडल अध्यक्ष सुजीत शिवहरे सत्यवान सिंह पटेल पथ रहटा सरपंच राजेश साहू गोलू परोहा, आशीष शिवहरे ग्राम पंचायत पकरिया के सरपंचश्रीमती संतोष अजना कोरी उप सरपंच सोभा यादव गणेश द्विवेदी विक्की गुप्ता सुनील सुहाने अर्पण श्रीवास्तव रमेश शिवहरे रमेश पांडे संतोष हरिदीन साहू पूरन सिंह राममिलन श्रीवास रामचरण विश्वकर्मा रामकरण यादव आशा कार्यकर्ता गण सहायता सहायता समूह व काफी संख्या मे प्रबुद्ध ग्रामवासी विकास यात्रा के अधिकारी कर्मचारी गण एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ता आज इस विकास यात्रा में शामिल है.







Total Users : 13152
Total views : 31999