ज्ञात हो कि मुंडन मुहूर्त के अवसर पर भक्तो की भीड़ उमड़ी, उसी कड़ी में शाम लगभग चार बजे एक लावारिस महिला पर्स माँ शारदा अग्रवाल प्रसाद भंडार जिसके संचालक अंकित अग्रवाल की दुकान में मिला, उक्त पर्स की जानकारी तत्काल दुकान मालिक अंकित अग्रवाल द्वारा चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह उलाड़ी को दी गई, और पर्स को चौकी के सुपुर्द किया गया कुछ समय पश्चात साधना सिंह निवासी जबलपुर द्वारा पर्स गुम जाने को लेकर दुकान में आकर हल्ला किया गया. जिस पर दुकान संचालक अंकित अग्रवाल उक्त यात्री को पुलिस चौकी भेजा, जहां पर चौकी द्वारा गुमे पर्स की जानकारी हासिल कर पर्स मालिक को पर्स सुपुर्द किया गया. उक्त पर्स में लगभग बारह सौ रुपये नगद, आधार कार्ड, मोबाइल की डमी सहित अन्य कई कागज रहे.
