ओवर ब्रिज के खम्बों में टेप से चिपकी झालर आखिर कब जलेगी?CMO एवं इंजीनियरिंग मिलकर जनप्रतिनिधियों की साख पर लगा रहे हैं बट्टा
मैहर के सौंदर्यीकरण के तमाम दावे साबित हो रहे खोखले, भारी भ्रटाचार की वजह से चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात।आपको बता दें कि 15 लाख की लागत से मैहर ओवर ब्रिज में लगाई गई तिरंगा झालर नवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही बन्द है। एक तरफ की झालर जुगाड़ से चालू किन्तु दूसरी ओर की झालर विगत 3 दिनों से बन्द। झालर तो झालर, झालर के चक्कर मे स्ट्रीट लाइट भी बन्द है। 3 दिन से भरसक प्रयास के बाद भी नही चालू हो पाई है झालर। नगर पालिका के विधुत विभाग की नाकामी है कि 20 दिनों में ही नगर के सौंदर्यीकरण के नाम पर 15 लाख की लागत से लगाई गई झालर बन्द पड़ी हुई है। आगे जाने क्या होगा।फिलहाल तो नगर पालिका CMO एवं विधुत विभाग के इंजीनियर, जनप्रतिनिधियों की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।





Total Users : 13163
Total views : 32014