मैहर के ग्राम गोबरिया में खेले जा रहे क्षेत्रीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 फरवरी को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी की उपस्थिति में खेला जाएगा, इस दौरान क्षेत्र के सम्माननीय जन विशिष्ट रुप से उपस्थित रहेंगे l आयोजक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फाइनल मैच रिगरा एवं तिलोरा के मध्य खेला जाएगा l विदित हो कि श्रीकांत चतुर्वेदी फैंस क्लब के तत्वाधान में खेलेगा मध्य प्रदेश खिलेगा कमल स्लोगन के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ 30 जनवरी को हुआ था वहीँ इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें सभी टीमों को बिना प्रवेश शुल्क लिए प्रवेश दिया गया था, जिसमें चयन के आधार पर क्षेत्र की 16 जानी-मानी टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया और लगातार रोमांचक मुकाबलों के पश्चात रिगरा और तिलोरा की टीम अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में पहुंची हैं l इस टूर्नामेंट के विजेता को ₹11000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वहीं उपविजेता को 5100 नगद के साथ ट्राफी से नवाजा जाएगा, इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज तथा सभी सम्मिलित टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा l श्रीकांत चतुर्वेदी फैंस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है कि 10 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे गोबरिया क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचकर क्रिकेट मैच का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करे l