मैहर : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा अनैतिक रूप से गांव के चारागाह की जंगल जमीन पर कब्जा किया जा रहा है वैसे भी 2नंबर गेट से लगी जमीन कंपनी के स्वामित्व में नहीं है।ग्राम सगमनिया पहुंच मार्ग पर कंपनी द्वारा कब्जा कर दिन रात ओव्हर लोड वाहन दौङते है।2नंबर गेट अपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है।ग्राम सगमनिया आदिवासी बहुल गांव है यहाँ की महिलाएं स्कूली छात्र छात्राएँ एवं अधिकांश ग्रामवासी बस एवं ट्रेन का साधन न होने के कारण पैदल ही मुख्य मार्ग तक आते जाते हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी की होगी और अभी कंपनी द्वारा आदिवासी की खेतिहर जमीन पर लालच देकर वहां लेबर कालोनी बनाकर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है।जिससे समस्त सगमनिया ग्राम वासियों मे असंतोष व्याप्त है।आगाह किया जाता है कि अपनी अनैतिक गतिविधियों को कंपनी सगमनिया पहुंच मार्ग एवं वहां की जंगल और जमीन से रोकने का कार्य करें।नहीं तो ग्रामवासीयो को मजबूर हो कर सङक पर उतरना होगा। उक्त कार्य की न तो ग्राम पंचायत से NOC ली गई न ही सरपंच , उपसरपंच या किसी पंच से कोई बात की गई है।
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA मैहर के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री का नया कारनामा 9 एकड़ निजी जमीन लेकर करोड़ों की शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण की हो रही तैयारी