सतना चैत्र नवरात्रि मेले को मद्देनजर रखते हुए मैंहर अनुविभागीय दंडाधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने मंदिर परिसर पर बनी सभी दुकानदारों की बैठक ली दुकानदारों से अपील की गई की यात्रियों से अभद्रता ना करें अगर कोई यात्री 2 दिन से ऊपर ठहरता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें दुकान पर रेट सूची लगाकर रखें डस्टबिन का इस्तेमाल करें होटलों पर बासी खाना यात्रियों को नही खिलाये शिकायत पाए जाने पर दुकान सील की जाएगी एवं सख्त से सख्त की कार्यवाही की जाएंगी जिसमें बैठक में मुख्य रूप से मैहर एसडीओपी लोकेश डावर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी एवं समस्त नागरिक गढ़ उपस्थित रहे।