सतना तीर्थराज प्रयाग के संगम तट होने वाले माघ मेले के लिए श्रद्धालुओं को रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी।ये ट्रेने रेलवे ने मुम्बई के एलटीटी और सीएसएमटी स्टेशनों से प्रयागराज तक सिंगल ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ही रेलगाड़ियों में 18 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे।
WCR पश्चिममध्य रेलवे के CPRO के द्वारा ये बताया गया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से प्रयागराज जंक्शन उत्तरप्रदेश तक और छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से प्रयागराज जंक्शन उत्तरप्रदेश के बीच सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है। ये दोनों ही ट्रेनें पश्चिममध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशन पर ठहर कर अपने गंतव्य प्रयागराज जाएगी।







Total Users : 13152
Total views : 31999