SATNA : माघ मेले को देखते हुए मुंबई से सतना होते हुए प्रयागराज तक चलेंगी दो ट्रेन

0
77

सतना तीर्थराज प्रयाग के संगम तट होने वाले माघ मेले के लिए श्रद्धालुओं को रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी।ये ट्रेने रेलवे ने मुम्बई के एलटीटी और सीएसएमटी स्टेशनों से प्रयागराज तक सिंगल ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ही रेलगाड़ियों में 18 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे।

WCR पश्चिममध्य रेलवे के CPRO के द्वारा ये बताया गया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से प्रयागराज जंक्शन उत्तरप्रदेश तक और छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से प्रयागराज जंक्शन उत्तरप्रदेश के बीच सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है। ये दोनों ही ट्रेनें पश्चिममध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशन पर ठहर कर अपने गंतव्य प्रयागराज जाएगी।

image 30

ट्रेन संख्या 01465 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 00:40 बजे, जबलपुर 04:15 बजे, कटनी 05:30 बजे, सतना सुबह 07:00 बजे और सुबह 11:00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।पुरे रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01463 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी 2023 को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से रात्रि 00:20 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 13:15 बजे, जबलपुर 16:20 बजे, कटनी 17:55 बजे, सतना 19:25 बजे और 23.30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी,नासिक रोड, मनमाड़,भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here