जन समस्याओें के द्वितीय निराकरण दिवस पर रामनिवास उरमलिया ने बैठाई चौपाल
मैहर। क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमालिया द्वारा किसान मजदूर एवं युवा बेरोजगारों के लिए बुलाई गई महापंचायत के निराकरण हेतु द्वितीय चरण में केजेएस सीमेंट प्रबंधन और पीड़ित प्रभावितों के बीच चौपाल लगाकर पीड़ितों के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा मौके पर मौजूद रहे केजेएस सीमेंट प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा के संज्ञान में रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास उर मालिया ने कहा कि यदि 28 फरवरी तक इन प्रकरणों का निराकरण नहीं होता तो फैक्ट्री गेट में तालाबंदी का हमारा पूर्ववत निर्णय यथावत बना हुआ है।