भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी विगत 10 मार्च को स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया जी की जयंती कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने ग्वालियर पहुंचे l इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से श्रीकांत चतुर्वेदी ने विशेष रुप से मुलाकात करते हुए मैहर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी तथा नवीन विद्युत पोलों के संबंध में चर्चा की l विदित है कि मैहर ग्रामीण अंचल में ट्रांसफार्मर एवं नवीन विद्युत लाइन की समस्या के चलते ग्रामीणों को असुविधा हो रही है और क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लगातार ग्रामीणजन श्री चतुर्वेदी से इस समस्या के निराकरण के लिए अपना पक्ष रखते आ रहे हैं l इस विषय को ध्यान में रखते हुए श्री चतुर्वेदी ने ऊर्जा मंत्री से चर्चा करते हुए समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए अनुरोध किया l श्री तोमर ने चतुर्वेदी की कार्यशैली की प्रशंसा की साथ ही कहा कि जल्दी से जल्दी मैहर क्षेत्र की विद्युत समस्या का निराकरण किया जाएगा, जिससे मां शारदा की नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी l







Total Users : 13156
Total views : 32004