मैहर – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश महासचिव शिवम् पाण्डेय ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।दरअसल सरकार राहुल के सवालों डरी हुई है इसलिए उनके सवालों से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।मोदी जी के गौतम अदानी से क्या रिश्ते हैं यह सवाल राहुल गांधी बार बार लोकसभा में उठा रहे थे वे कह रहे थे कि सरकार अदानी का बचाव क्यों कर रही है।उसकी शेल कम्पनियों ने पैसा कहां से आया।उनके सरकार को बेपर्दा कर देने वाले कठिन सवालों से मोदी सरकार लगातार बच रही थी।इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो एक अदालती फैसले को ढाल बनाकर उसने राहुल गांधी सदस्यता समाप्त कर दी।यह सरकार की विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है लेकिन इसमें वह सफल नहीं होगी बल्कि अब लड़ाई और मजबूत होगी हर कांग्रेस कार्यकर्ता इससे सबक लेकर आने वाले चुनावों में भ्रष्ट भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा।यह कदम नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए आत्मघाती सिद्ध होगा।