अमरपाटन – ग्राम मोहरिया लालन में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली कनेक्शन काटने के दौरान हुआ फाल्ट , बिजली फाल्ट के चलते उठी चिंगारी से लगी पास बनी झोपड़ी में लगी भीषण आग झोपड़ी जलकर हुई पूरी तरह खाक , पालतू गाय भी हुई घायल , ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग के लाईनमेन पर आग लगने के कारण का आरोप.
